प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कास्ट, कम्युनिटी की "संकीर्ण सियासी संस्कृति" को खत्म कर “कॉमन पीपुल” को "प्रोग्रेस, प्रोस्पेरिटी का प्रिशियस पार्टनर" बनाया है। पिछले 8 वर्षों में मोदी सरकार ने समाज के सभी वर्गों के सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए बिना रुके, बिना थके "परिश्रम को परिणाम" में परिवर्तित कर विकास को विश्वास में बदला है। मोदी सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर कई कामयाबियां हासिल की हैं।