मुख़्तार अब्बास नक़वी

15 अक्टूबर 1957 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) के गांव भदारी में एक सामान्य परिवार में जन्में श्री मुख्तार अब्बास नक़वी, कम उम्र से ही सामाजिक-राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे। आपातकाल (1975) में "लोकनायक" जयप्रकाश नारायण के "संपूर्ण क्रांति" आंदोलन में सक्रिय रहे और मात्र 17 वर्ष की उम्र में "मीसा-डी.आई.आर" में जेल में नजरबन्द किये गए। सामाजिक, लोकतांत्रिक एवं जन सरोकार को लेकर विभिन्न आंदोलनों-कार्यक्रमों का नेतृत्व एवं हिस्सेदारी की जिसके चलते कई बार गिरफ्तार हुए और जेल गए।