मुरादाबाद (यूपी), 30 अप्रैल 2023: पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा "सियासी शुद्धीकरण, समावेशी सशक्तिकरण के महायज्ञ" में हम सब को आहुति देनी चाहिए, यह यज्ञ ही मुल्क, मानवता के महफूजी-मजबूती का प्रकल्प है। "साम्प्रदायिक सियासत के प्रदूषण पर नियंत्रण" का प्रभावी परिणाम दिखने लगा है।