पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि भारतीय फार्मा उद्योग की सफलता का पैमाना "ए.बी.सी" (आफ्टर और बिफोर कोरोना) होना चाहिए।
आज नई दिल्ली में पीएचडी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा फार्मा उद्योग नियामक अनुपालन पर आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री नकवी ने कहा कि सदी की सबसे बड़ी आपदा में जब दुनिया हिल गई थी तब भारतीय फार्मा फ्रेटरनिटी के हौसले और सम्पूर्ण मानवता की सेहत-सलामती के संकल्प ने "मुल्क को मजबूत, मानवता को महफूज" करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।