वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि मोदी जी की धाक-धमक ने वैश्विक आतंकवाद के भयंकर दौर में भी भारत को "आतंकवाद के अखाड़े और जेहादी जुर्म के नगाड़े" से सुरक्षित रखा।
यदि आज केंद्र में कांग्रेस सत्ता में होती तो उसका "कामचलाऊ नेतृत्व" और "घुटनाटेक नीति", भारत को आतंकवाद की आफ़त और जेहादी जालिमों का जमघट बना देता। खण्डवा में चुनाव कैम्पेन के दौरान और संवाददाताओं से बातचीत में श्री नकवी ने कहा कि वैश्विक आतंकवाद की आफ़त के दौर में, मोदी सरकार के सुशासन और राष्ट्रीय सुरक्षा के सशक्त संकल्प ने आतंकवाद और ज़ालिम जेहादी जुल्म-जुर्म वाले शैतानों में भय और हिन्दुस्तानियों में सुरक्षा का भरोसा कायम किया।
श्री नकवी ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस शासन में आतंकवाद के बेखौफ माहौल से देश का हर हिस्सा प्रभावित-परेशान रहता था, हर पन्द्रह दिन में देश का कोई न कोई भाग आतंकी धमाकों से बेगुनाहों की मौत का गवाह बनता था, मोदी सरकार के आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस के संकल्प ने आतंक और उसके आक़ाओं की कमर तोड़, भारत को आतंकवाद की आफ़त से बचाया।
श्री नकवी ने कहा कि आतंकवाद किसी सीमित मुल्क-मजहब की नहीं, सम्पूर्ण मानवता की मुसीबत है। दुनियाभर में चल रही उथल-पुथल, हिंसा-हाहाकार के बीच श्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और राष्ट्रवादी नेतृत्व और भाजपा की राष्ट्रीय सुरक्षा पर स्पष्ट नीति ने भारत को मजबूत और भारतीयों को महफूज रखने में बड़ी भूमिका निभाई।
श्री नकवी ने कहा कि 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों की सुरक्षा, समृद्धि का मजबूत माहौल, कांग्रेस और उसके कुछ साथियों की असुरक्षा, बेचैनी और बौखलाहट का कारण है।
श्री नकवी ने कहा कि यदि वैश्विक दहशत के इस दौर में कांग्रेस सत्ता में होती तो हर गली-गांव आतंक की आफ़त का अड्डा बन गया होता।
श्री नकवी ने कहा कि मोदी जी ने तुष्टीकरण के रिवाज को सशक्तिकरण के मिजाज़ से ध्वस्त कर सरकार की कार्यशैली में राष्ट्रीय-आंतरिक सुरक्षा के सशक्त संकल्प और समावेशी विकास के लक्ष्य को प्राथमिकता बना भारत की धाक-धमक को मजबूत किया। डबल इंजन की सरकार का यही सशक्त संकल्प सबलता का सूत्र है।
श्री नकवी ने कहा कि भारत की धाक-धमक को धूमिल करने की धूर्ततापूर्ण धुन में फिर एक बार "सामन्ती सूरमाओं का साज़िशी सिंडीकेट" सक्रिय है। हमें ऐसी साज़िशों से सचेत रहना होगा वर्ना "सावधानी हटी दुर्घटना घटी।"
श्री नकवी ने कहा कि कांग्रेस के "रिमोट कंट्रोल की रेंज" और "फतवा फैक्ट्री के रेडार" से मुक्त मोदी सरकार के सुरक्षा-सुशासन संकल्प से भरपूर गरीब कल्याण और समावेशी सशक्तिकरण के "कामों की कीमत ने कांग्रेसी कुनबे के कम्यूनल कैलकुलेशन का कबाड़ा कर दिया है", यही बदलाव "बेईमानी के बेहाल बाहुबलियों की बौखलाहट" का नतीजा है।
श्री नकवी ने कहा कि मोदी जी का समावेशी सशक्तिकरण का संकल्प, सामंती सुल्तानों की सियासी सल्तनत का सूपड़ा साफ कर रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की यही सफल सोंच-संकल्प, कांग्रेस के सामन्ती गुरूर, सनकी सुरूर को चकनाचूर कर रही है।
श्री नकवी ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं के कम्यूनल- क्रिमिनल करतूत के निशान को मिटाते हुए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण होना हर भारतीय और रामभक्त को गौरवान्वित कर रहा है।
श्री नकवी ने मांधाता, हरसूद, खण्डवा, पंधाना विधानसभा के बूथ लेवल की तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि हम चारों सीटें जीतेंगे और मध्य प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनायेंगें।