चंडीगढ़ के परेड ग्राउंड में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा 39वें "हुनर हाट" का आयोजन 25 मार्च से 3 अप्रैल तक किया जा रहा है। "हुनर हाट", "अनेकता में एकता" एवं "सर्वधर्म समभाव" का बेहतरीन उदाहरण है। दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों का "हुनर ही धर्म है", "कौशल ही कर्म है" और "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" की हकीकत का आईना है "हुनर हाट"!चंडीगढ़ में आयोजित "हुनर हाट" का उद्घाटन पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं प्रशासक, चंडीगढ़, श्री बनवारीलाल पुरोहित कल 26 मार्च को प्रातः 11 बजे करेंगें।
"हुनर हाट", "कौशल की कद्र", "हुनर को हौसला" और "मेहनत को मौका-मार्किट" देने का मजबूत अभियान साबित हुआ है। पिछले 7 वर्षों में "हुनर हाट" के माध्यम से 8 लाख 50 हजार से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों को रोजगार और रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं। इनमें 50 प्रतिशत से अधिक महिला कारीगर शामिल हैं। यह "हुनर हाट" के सफल सफर का सुबूत है। "हुनर हाट", प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के "वोकल फॉर लोकल", "आत्मनिर्भर भारत" और "स्वदेशी से स्वावलम्बन" के संकल्प का प्रभावी प्रकल्प है। "हुनर हाट" के माध्यम से देश के दूर-दराज के क्षेत्रों के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। देश के "कौशल कुबेर" अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से जुड़े हैं।
"हुनर हाट" ने देश की सदियों पुरानी कला-संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाई है। "हुनर हाट", स्वदेशी शिल्पकला, दस्तकारी के "प्रोटेक्शन, प्रिजर्वेशन, प्रमोशन" में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। चंडीगढ़ में आयोजित "हुनर हाट" में 31 से अधिक राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से 720 से अधिक दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर भाग ले रहे हैं। "बावर्चीखाना" सेक्शन में यहाँ आने वाले लोग, देश के विभिन्न क्षेत्रों के परंपरागत व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगें। इसके अलावा, "मेरा गांव, मेरा देश", "विश्वकर्मा वाटिका", प्रतिदिन होने वाले सर्कस, "महाभारत" का मंचन, प्रसिद्द कलाकारों के गीत-संगीत के कार्यक्रम, सेल्फी पॉइंट्स आदि "हुनर हाट" का प्रमुख आकर्षण हैं। चंडीगढ़ "हुनर हाट" में दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर निम्नलिखित राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से आये हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड,मध्य प्रदेश, मणिपुर, बिहार,आँध्र प्रदेश, झारखण्ड, गोवा, पंजाब, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल सहित देश के हर क्षेत्र से हुनर के उस्ताद कारीगर अपने साथ शानदार हस्तनिर्मित दुर्लभ उत्पाद लेकर आये हैं।
पंकज उधास, सुरेश वाड़ेकर, अमित कुमार,सुदेश भोंसले, कविता पौड़वाल, अल्ताफ राजा,रेखा राज, भूपिंदर सिंह भुप्पी, शिबानी कश्यप, अंकिता पाठक, भूमि त्रिवेदी, जसबीर जस्सी, उपासना सिंह, अनिल भट्ट, शैलेन्द्र सिंह, नूरन सिस्टर्स, भूमिका मलिक, प्रिया मलिक,सायरा खान, विवेक मिश्रा, सिद्धांत भोंसले जैसे मशहूर कलाकार अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगें। आने वाले दिनों में "हुनर हाट" का आयोजन पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, पटना, मुंबई, जम्मू, चेन्नई, आगरा, प्रयागराज, गोवा, जयपुर, बेंगलुरु, कोटा, सिक्किम, श्रीनगर, लेह, शिलांग, रांची, अगरतला एवं अन्य स्थानों पर भी होगा।