वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि जाति, धर्म के "सियासी वोटों की मंडी", "समावेशी विकास की पगडंडी" का रोड़ा है।
खतौली विधानसभा (मुजफ्फरनगर) उप-चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में विभिन्न चुनावी सभाओं एवं जन संपर्क कार्यक्रमों में श्री नकवी ने कहा कि "जाति, धर्म के वोटों के ठेकेदारों की मंडली" "विकास पर कुण्डली" मार कर बैठी रही। समाज के कुछ वर्गों का आर्थिक, शैक्षिक, सामाजिक पिछड़ापन इसी "संकीर्ण, स्वार्थी सियासत" का परिणाम है।
आज मोदी-योगी युग में “खुद को मालामाल” और “समाज को बदहाल” बनाने वाली “बेइमानों, बाहुबलियों, बलवाईयों की मंडली” की कुण्डली की दिशा खराब चल रही है। इनके "वोटों की मंडी" में मंदी और तालाबंदी के हालात हैं।
श्री नकवी ने कहा कि आज जब समाज के सभी वर्ग विकास के बराबर का हिस्सेदार-भागीदार बन रहे हैं, तो वोटों के "सियासी सौदागरों के सूपड़े सूज रहे हैं" क्योंकि वोटों की जागीरदारी नहीं विकास की भागीदारी का युग चल रहा है।
श्री नकवी ने कहा कि आज वक्त बदला है, माहौल बदला है, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण नहीं समावेशी सशक्तिकरण का "मोदी मैजिक" समाज के सभी हिस्सों में असर दिखा रहा है।
श्री नकवी ने कहा कि भाजपा सरकार में समावेशी विकास की भागीदारी ने सांप्रदायिक वोटों की ठेकेदारी को कंगाल बना दिया है, ऐसी वोटों के स्वयंभू जागीरदारों की मंडली के बहके, बिगड़े, बेसुरे, बदहवास बोल साफ सुनाई दे रहे हैं।
श्री नकवी ने कहा कि "सेक्युलरिज़्म का चोला, कम्युनलिज़्म का झोला" लेकर विभिन्न समुदायों के हितों के हाईजैकर, साम्प्रदायिक सियासती सूरमाओं की नाकेबंदी और विभाजनकारी साजिश पर तालाबन्दी ने समाज के सौहार्द, समृद्धि के सफर को सरल बनाया है।
श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की सरकार इक़बाल, ईमान, इंसाफ की सरकार है। आज मुद्दा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण नहीं बल्कि समावेशी सशक्तिकरण है और देश इस रास्ते पर आगे बढ़ चला है।
श्री नकवी ने कहा कि आज जब "अमर, अब्दुल, अन्टोनी" विकास के समान भागीदार बन रहें हैं, तो वोटों के ठेकेदारों की भय, भ्रम पैदा करने की पेशेवर स्वयंभू मंडली कभी अब्दुल से दरी बिछवाने का डर दिखा रही है, तो अमर से पोछा लगवाने का भय दिखा रही है।
श्री नकवी आज खतौली विधानसभा (मुजफ्फरनगर) में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती राजकुमारी सैनी के समर्थन में ग्राम सराय रसूलपुर सादात, ग्राम चित्तौड़ा और ग्राम काटका में विभिन्न चुनावी सभाओं और जन संपर्क कार्यक्रमों में शामिल हुए। इन कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्गों के लोगों की बढ़-चढ़ कर भागीदारी रही। इस अवसर पर भाजपा उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष श्री बासित अली, अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रमुख लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय से कई ग्राम प्रधानों एवं अन्य महत्वपूर्ण लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की।