वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि मोदी जी "लीडर बाई चॉइस" हैं जबकि राहुल गाँधी "लीडर बाई चांस" हैं। आज वायनाड के कल्पेट्टा में भाजपा केरल के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में श्री नकवी ने कहा कि मोदी जी "प्रजातान्त्रिक तरीके से चुने नेता हैं" जबकि राहुल गाँधी "परिवार के पालने में पले हैं।"
श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, भारतीय राजनीति के "शुद्धीकरण के संत" साबित हुए हैं, जिन्होंने "परिश्रम की पराकाष्ठा" और "सुधार के संकल्प" से सियासत को संकीर्णता, सामन्ती स्वार्थ और साम्प्रदायिक सियासत के संकट से बाहर निकाला है।
श्री नकवी ने कहा कि श्री मोदी "ताकतवर शख्स ही नहीं बल्कि तपस्वी शख्सियत भी हैं", "शख्स से शख्सियत" बनने का सफ़र उनकी "तपस्या की ताक़त", "परिश्रम का परिणाम" है। उनकी "कामयाबी की छत" उनके "कदमों के छालों" का परिणाम है।
श्री नकवी ने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में भारत "लोकतांत्रिक संस्कार से सामन्ती अहंकार" को पछाड़ "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के सफल सफर को सार्थक कर रहा है। इसी "विकास की फौलादी लकीर" से "विरासत के औलादी फकीर" बेचैन हैं। देश में जनता द्वारा बार-बार परास्त परिवार विदेश में अपनी पराजय को प्रजातंत्र पर हमला बता कर लोकतंत्र के खिलाफ दुष्प्रचार की अपराधिक साजिश में लगे हैं। ये लोग अभी भी "इंदिरा इज इंडिया, परिवार ही प्रजातंत्र के सुरूर" से बाहर नहीं निकल पाए हैं।
श्री नकवी ने कहा कि मोदी जी ने साबित कर दिया है कि "शासन से शासक और सुशासन से शख्सियत" कैसे बनती है", परिवर्तन "बाई चांस" नहीं बल्कि प्रण, परिश्रम और प्रतिबद्धता से आता है।
श्री नकवी ने कहा कि मोदी सरकार के पिछले 9 वर्ष सुशासन, समावेशी सशक्तिकरण, राष्ट्रीय स्वाभिमान-सुरक्षा के सशक्त संकल्प के सफलता के वर्ष रहे हैं। पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज; पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ गरीबों को पक्के मकान; 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण; गरीब तबके की 10 करोड़ महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन; 40 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना के तहत रोजगार-स्वरोजगार के लिए आसान ऋण; 46 करोड़ लोगों के जन धन बैंक खाते खोलकर उन्हें अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में शामिल करना; 12 करोड़ घरों में नल से जल; आयुष्मान योजना के तहत 37 करोड़ लोगों को निशुल्क मेडिकल ट्रीटमेंट; 11 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि; 220 करोड़ से अधिक कोरोना टीके के डोज लगाना; यह सभी कल्याणकारी योजनाएं गरीब को केंद्र बिंदु में रख कर ही बनाई गई।
अपने तीन-दिवसीय केरल दौरे पर श्री नकवी ने आज वायनाड में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। श्री नकवी वायथिरि करिन्थंडन स्मृति मंडपम में पुष्पअर्चना में शामिल हुए; श्री नकवी ने एमिली, कल्पेट्टा (वायनाड) में कन्नूर आयुर्वेदिक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड योगा रीसर्च सेंटर के डॉ. विनोद और पुर्नायू आरोग्य निकेथानाम के चीफ फिजिशियन डॉ. के. पद्मनाभम से उनके आवास पर भेंट कर मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। श्री नकवी ने कल्पेट्टा में पीएमकेवीवाई कौशल विकास केंद्र का दौरा कर छात्रों से संवाद किया। श्री नकवी ने बथेरी में न्यू इंटरनेशनल आईटी कंपनी का दौरा किया, पुल्पल्ली में किसानों एवं चेथालायम में आदिवासियों से संपर्क-संवाद भी किया।