नई दिल्ली, 10 जून, 2023: पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि "शासन से शासक और सुशासन से शख्सियत बनती है", इस बात को मोदी जी ने साबित किया है।
रोटरी संस्था के रोटरी डेल्हीआइट्स फाउंडेशन द्वारा नई दिल्ली के वजीरपुर में स्थापित कौशल केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर श्री नकवी ने कहा कि परिवर्तन "बाई चांस" नहीं बल्कि प्रण, परिश्रम और प्रतिबद्धता से आता है।
श्री नकवी ने कहा कि "गरीब देश की पंक्ति" से "मजबूत आर्थिक शक्ति" की पहचान ने भारत की शान बढाई है। "पॉलिसी पैरालिसिस की परंपरा" को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने "रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के परिणाम" से खत्म किया है।
श्री नकवी ने कहा कि आज भारत दुनिया की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, भारत दुनिया भर के लिए बेहतरीन इन्वेस्टमेंट हब बन गया है, आज देश एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बन कर उभरा है।
श्री नकवी ने कहा कि 2022 में भारत ने 770 अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया; इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस में 2014 में 142 वें स्थान से भारत अब 63 वें स्थान पर पहुंच गया है।
श्री नकवी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 2014 से पहले "फ़्रिजाइल फाइव" में थी, आज वह "टॉप फाइव" में है। भारत की अर्थव्यवस्था साढ़े तीन ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई है
आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाईल फोन मैन्युफेक्चरर है। टैक्स कलेक्शन के मामले में नया कीर्तिमान बना है। वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी कलेक्शन अप्रैल, 2023 में 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा जो अब तक का रिकॉर्ड है।
श्री नकवी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा ना केवल वंचित लोगों को अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से जोड़ा गया है बल्कि उनका सर्वस्पर्शी-समावेशी सशक्तिकरण भी किया है। दुनियाभर के संकट-समस्याओं के बीच भी भारत की आर्थिक स्थिरता और विकास ने भारत पर विश्व के विश्वास को पुख़्ता किया है। उन्होने कहा कि भारत में सबसे अधिक युवा आबादी है, कौशल विकास वक्त की जरूरत है।
श्री नकवी ने कहा कि रोटरी स्किल सेंटर फॉर एक्सीलेंस युवाओं के रोजगारपरक कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह सेंटर कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, वेल्डिंग टेक्नीशियन, सीएनसी मशीन ऑपरेटर, इक्विटी डीलर एवं अन्य विभिन्न तरह के रोजगारपरक कोर्स मुहैया कराएगा।
राज्यसभा सांसद श्री नारायण दास गुप्ता, वजीरपुर से विधायक श्री राजेश गुप्ता, रोटरी डिस्ट्रिक्ट के डीजी श्री अशोक कंतुर, रोटरी डेल्हीआइट्स फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती रीमा गर्ग एवं उपाध्यक्ष श्री सी पी गुप्ता, पीएचडीसीसीआई की मीडिया और एंटरटेनमेंट कमिटी के चेयरमैन श्री मुकेश गुप्ता एवं अन्य गणमान्य इस अवसर पर शामिल हुए।