नई दिल्ली, 15 जनवरी, 2023: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि "शून्य" देने वाला भारत, आज दुनिया के "शिखर" पर है, यह लोगों की प्रतिबद्धता और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के परिश्रम का परिणाम है।
आज नई दिल्ली में दिल्ली कॉइन सोसाइटी द्वारा आयोजित "दिल्ली मुद्रा उत्सव 2023" के समापन समारोह में श्री नकवी ने कहा कि मोदी सरकार के विमुद्रीकरण (डिमॉनेटाइजेशन) जैसे बड़े और कड़े फैसलों ने दुनिया की आर्थिक तंगी-मंदी को पछाड़कर भारत के आर्थिक ताने-बाने को मजबूत किया वहीं आतंक फंडिंग की कमर भी तोड़ी।
श्री नकवी ने कहा कि इन फैसलों का सबसे बड़ा असर देश की आर्थिक, सामाजिक, सार्वभौमिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित हुआ। जहां एक तरफ नोट बंदी ने आतंक फंडिंग की कमर तोड़ी, वहीं अन्य महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों से वैश्विक तंगी की मार से भारत सुरक्षित रह सका। श्री नकवी ने कहा कि गुड्स ऐंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) देश में कर सुधार की दिशा में सफल और सार्थक साबित हुआ।
श्री नकवी ने कहा कि आज भारत डिजिटल पेमेंट की दिशा में विश्व में सबसे आगे है। "डिजिटल इंडिया" अभियान से आर्थिक पारदर्शिता सुनिश्चित हुई। सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का पैसा सीधे जरूरतमंदों के बैंक खातों में जा रहा है जिससे "कट, कमीशन, करप्शन के कल्चर" पर लगाम लगी। सरकार की योजनाओं का एक-एक पैसा सीधे हर जरूरतमंद को मिल रहा है, किसान सम्मान निधि, किसानों को खाद, गरीबों को निशुल्क गैस, राशन एवं अन्य राहत कार्य इसका ज्वलंत उदाहरण हैं।
श्री नकवी ने कहा कि "सम्मान के साथ सशक्तिकरण", "बिना भेदभाव के विकास" के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी "रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म” के "वैश्विक हीरो" के रूप में उभरें हैं, कोविड महामारी रही हो या दुनिया में आर्थिक तंगी या आतंकवाद की चुनौती से भारत को बचाना और सुरक्षित रखना आज विश्व के लिए "केस स्टडी" बन गया है।
श्री नकवी ने कहा कि इन्हीं संवेदनशील और दूरदर्शी फैसलों से जहाँ एक तरफ संकट के समय भी जरूरी चीजों की किल्लत नही हुई, वहीं दूसरी ओर आत्मनिर्भर आर्थिक फैसलों का लाभ समाज के हर वर्ग को बराबर हुआ है। जन धन योजना, मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत योजना, हर घर स्वच्छ पेयजल, पक्का मकान, बिजली, बैंकिंग सुधार, हाई वे, पोर्ट, एयरपोर्ट्स, नई शिक्षा नीति आदि जैसे क्रान्तिकारी सुधार "आत्मनिर्भर भारत" को स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
दिल्ली कॉइन सोसाइटी द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय "दिल्ली मुद्रा उत्सव 2023" में देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 100 संग्रहकर्ता शामिल हुए जिन्होंने विभिन्न समय अवधि के कॉइन, बैंक नोट, पोस्टल स्टैम्प सामग्री आदि के अपने संग्रहण का प्रदर्शन किया। श्री नकवी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों खासकर युवा पीढ़ी को हमारी मुद्रा धरोहर को समझने का मौका मिलता है।