वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि देश के लोकतांत्रिक, संवैधानिक एवं धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को बदनाम कर, "कम्युनलिज़्म की हिस्ट्रीशीटर" कांग्रेस, "सेक्युलरिज़्म की मिस्ट्रीशीटर" बन गई है।
आज कोझिकोड में मरारजी भवन में पत्रकारों से बातचीत में श्री नकवी ने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट "कम्युनल चैंपियनशिप" की प्रतिस्पर्धा में लगे हुए हैं।
श्री नकवी ने कहा कि साम्प्रदायिक सियासत से मुस्लिम वोटों को "पुश्तैनी विरासत" समझने वालों की सोंच है कि "मुसलमान एवं अन्य अल्पसंख्यक हमें वोट नहीं देंगें तो कहां जायेंगें", इस सोंच ने अल्पसंख्यकों को "वोटों के ठेकेदारों की ठगी का ठिकाना" बना दिया है।
श्री नकवी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा ऐसे "साम्प्रदायिक साज़िश के छल को, समावेशी सशक्तिकरण के बल" से ध्वस्त किया जा रहा है।
श्री नकवी ने कहा कि हजारों साम्प्रदायिक उन्माद, अराजकता की "हिस्ट्रीशीटर" कांग्रेस, "सेकुलर मीटर" लेकर धूम रही है, दूसरों को कम्युनल कठघरे में खड़ा कर अपने पाप पर पैबंद का पाखंडी प्रयास करती है।
श्री नकवी ने कहा कि भाजपा हिन्दुस्तान की हकीक़त है, हकीक़त को नज़रअंदाज करना, नादानी और नासमझी है। "दूरियों को मजबूरियों के बन्धन" से बाहर निकालें और साम्प्रदायिक छल को समझदारी के बल से परास्त करें। यही मुल्क, मानवता को महफूज -मज़बूत करने का मार्ग है।
श्री नकवी ने कहा कि हम साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण नहीं समावेशी सशक्तिकरण के रास्ते को ही "सबका साथ, सबका विकास" का मंत्र मानते हैं।
श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी "साम्प्रदायिक वोटों की ठेकेदारी" को "समावेशी विकास की हिस्सेदारी" से ध्वस्त कर धर्म, जाति, क्षेत्र की "संकीर्ण सियासी संस्कृति" को हाशिए पर लाए हैं, "जरूरतमंद आम लोगों को सशक्तिकरण के संसाधनों का पहला हिस्सेदार-भागीदार बनाया है।"
श्री नकवी ने कहा कि मोदी सरकार के पिछले 9 वर्ष सुशासन, सेवा और गरीब कल्याण के वर्ष रहे हैं। पीएम गरीब कल्याण योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, जन धन योजना, हर घर नल से पेयजल, आयुष्मान योजना, पीएम किसान सम्मान निधिआदि सभी योजनाएं हर तबके के सर्वस्पर्शी सशक्तिकरण की गारंटी साबित हुई हैं।
अपने तीन-दिवसीय केरल दौरे पर श्री नकवी ने आज कोझिकोड में विभिन्न जनसम्पर्क कार्यक्रमों में भाग लिया। श्री नकवी ने मरारजी भवन में एल्डर वर्कर्स की बैठक को सम्बोधित किया, शिक्षा-कला-उद्योग एवं अन्य क्षेत्रों के प्रमुख लोगों से संपर्क-संवाद किया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की, सी शेल रेजीडेंसी में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सम्बोधित भी किया।