२५, दिसंबर, 2020: आज रामपुर (यूपी) के धमोरा के कृषि विज्ञान केंद्र में "प्रधानमंत्री किसान संवाद कार्यक्रम" में उपस्थित किसानों को सम्बोधित किया एवं उन्हें मोदी सरकार के किसान सुधार कानूनों से देश भर के किसानों को होने वाले व्यापक लाभ के बारे में बताया। "न कमीशन, न कट, न करप्शन", केवल किसानों के हितों के "प्रोटेक्शन और प्रमोशन" को समर्पित है मोदी सरकार।
"कान्सप्रेसी का संदूक, किसानों के कंधे पर बंदूक" रख कर "पिटे हुए पॉलिटिकल प्लेयर्स" कुछ किसानों में "भय-भ्रम का भूत" खड़ा करने की साजिश कर रहे हैं। 
किसानों की मांगों को लेकर मोदी सरकार संवेदनशील है। न तो एमएसपी हटेगा, न तो मंडियां खत्म होंगी और न ही किसानों की जमीन पर किसी तरह का खतरा है। ज्यादातर किसान इस बात को समझ गए हैं। कृषि सुधार कानून से किसानों को अपनी फसल के भंडारण और बिक्री की आजादी मिल रही और बिचौलियों के चंगुल से उन्हें मुक्ति मिल रही है। किसान, खरीददार से सीधे जुड़ रह हैं, किसानों को उनके उत्पाद की भरपूर कीमत मिल रही है। देश भर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में "पीएम-किसान सम्मान निधि" के अंतरगर्त 18 हजार करोड़ रूपए दिए जाने के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सम्बोधन किसानों के साथ सुना। #PMKisan