18 दिसंबर, 2020: रामपुर के नुमाइश ग्राउंड, पनवड़िया में आयोजित हो रहे 23वे #हुनरहाट का उद्घाटन आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने किया। खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन श्री वी के सक्सेना; यूपी के मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह एवं श्री बलदेव सिंह औलख मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। श्री गडकरी जी ने कहा कि-- "देश की तरक्की के लिए आर्थिक दृष्टि से प्रगति जरूरी है। गरीबी का उन्मूलन हमारी सरकार की प्राथमिकता है। #हुनरहाट इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। "हुनर हाट" में देश भर के स्वदेशी हस्तनिर्मित शानदार उत्पाद उपलब्ध हैं।" हुनर हाट गांव के हुनरमंद लोगों को बड़ा मंच मुहैया करा रहा है। जब यह उत्पाद विदेशों में जायेंगे, देश के दस्तकार, कारीगर संपन्न-समृद्ध बनेंगे तभी हमारा सपना पूरा होगा। हुनर हाट" के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय मंच मुहैया कराने में एमएसएमई मंत्रालय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के साथ मिल कर काम करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का "आत्मनिर्भर भारत" का सपना पूरा करने के लिए एमएसएमई मंत्रालय, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और खादी और ग्रामोद्योग आयोग मिल कर काम करेंगे।"#हुनरहाट मोदी सरकार का "कौशल को काम" और "हुनर को सम्मान" का सशक्त अभियान है। "हुनर हाट", PM श्री नरेंद्र मोदी जी के "वोकल फॉर लोकल" के आह्वाहन को साकार करने के साथ ही "स्वदेशी मिशन” को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। रामपुर में 18 से 27 दिसंबर तक आयोजित हो रहे #हुनरहाट में देश के कोने-कोने के स्वदेशी हस्तनिर्मित शानदार-जानदार उत्पाद और विभिन्न राज्यों के पारम्परिक लजीज़ पकवान उपलब्ध हैं। इसके अलावा देश के जाने-माने कलाकारों द्वारा हर रोज प्रस्तुत किये जाने वाले पारम्परिक गीत-संगीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम यहाँ आने वाले लोगों के लिए प्रमुख आकर्षण हैं। #AatmaNirbharBharat #Vocal4Local