नई दिल्ली, 13 नवम्बर, 2020: 370 के खात्में एवं लद्दाख के यू0टी0 बनने के बाद हुए हिल कौंसिल चुनाव में विजयी सदस्यों का आज नई दिल्ली में अपने आवास पर स्वागत किया। लद्दाख के सांसद श्री जामयांग त्सेरिंग नामग्याल एवं लेह ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट कौंसिल के चेयरमैन श्री ताशी ग्याल्त्सन के नेतृत्व में नवनिर्वाचित सदस्यों से लेह-लद्दाख के विकास पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के "एक भारत-श्रेष्ठ भारत" के संकल्प एवं लेह-कारगिल के दूर-दराज इलाकों में केंद्र सरकार द्वारा किये गए "समावेशी विकास" का नतीजा है लेह ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट कौंसिल चुनाव में भाजपा की विजय। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार लद्दाख में चौमुंखी विकास कर रही है और आगे भी क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक विकास के प्रभावशाली कार्यक्रम होगें।