नई दिल्ली, 11 नवम्बर, 2020: दस्तकारों का शानदार स्वदेशी उत्पाद ही #हुनरहाट की "लोकल शान" और "ग्लोबल पहचान" है। #हुनरहाट , "लोकल के लिए वोकल" के संकल्प के साथ देश के दस्तकारों, शिल्पकारों के स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और "आत्मनिर्भर भारत" मिशन को मजबूत करने का प्रभावी प्लेटफार्म साबित हो रहा है। 11 से 22 नवम्बर तक दिल्ली हाट, पीतमपुरा में आयोजित हो रहे #हुनरहाट में "माटी, मेटल और मचिया (लकड़ी-जूट के सामान)" के अद्भुत उत्पादन एवं स्वदेशी खिलौने प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं। यह #हुनरहाट ई एवं वर्चुअल प्लेटफार्म http://hunarhaat.org पर भी उपलब्ध है जहाँ कारीगरों के उत्पादनों को देखा और खरीदा जा सकता है। #Vocal4Local #Local4Diwali