लेह, लद्दाख, 10 अक्टूबर, 2020: लेह-लद्दाख में कैंपेन के दौरान बौद्ध धर्मगुरु श्री थिकसे खनपो रिनपोछे से भेंट हुई। दूर-दराज के क्षेत्रों में कैंपेन के दौरान यूनतन सोसाइटी; अल-ज़ोहरा वीमेन सोसाइटी; लेह यूथ फेडरेशन सहित विभिन्न शैक्षिक, सामाजिक, युवा, कृषक एवं कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। प्रतिनिधियों से बैठक में आर्टिकल 370 खत्म किये जाने के बाद लेह-लद्दाख-कारगिल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर किये जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा हुई।