लेह, लद्दाख, 10 सितम्बर, 2020: आज लेह के अपने दो दिवसीय दौरे पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। लद्दाख से सांसद श्री जामियांग शेरिंग नामग्याल भी बैठक में शामिल रहे। लेह, साबू-थांग, शुकोट शमा, शुकोट गोंगमा, फ्यांग आदि में सभाएं, जन संपर्क, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं हर वर्ग के बुद्धिजीवियों से संपर्क-संवाद कर उन्हें मोदी सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी। लोगों में मोदी सरकार के "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास" के प्रति जबरदस्त विश्वास साफ दिखाई पड़ा।