नई दिल्ली, 07 सितम्बर, 2020: आज जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा द्वारा आयोजित "संवाद सरकार से" कार्यक्रम को वर्चुअल कांफ्रेंस के जरिये सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार की जैन समुदाय सहित समाज के सभी वर्गों के सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक सशक्तिकरण की विभिन्न योजनाओं पर सार्थक चर्चा हुई। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की हुनर हाट, सीखो और कमाओ, नई मंजिल, गरीब नवाज़ स्वरोजगार योजना जैसी रोजगारपरक योजनाओं एवं विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में अन्य सभी वर्गों के साथ-साथ जैन समुदाय के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं और युवाओं को भी मिला है। जैन समुदाय के प्रतिनिधियों से आह्वाहन किया कि समुदाय के बच्चे-बच्चियों और युवाओं को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय एवं केंद्र सरकार की अन्य विभिन्न योजनाओं का लाभ बड़े पैमाने पर हो सके इसके लिए समुदाय को भी जागरूकता के प्रयास करने चाहिए।